कांग्रस द्वारा चुनावों के दौरान माइनिंग माफिया खत्म करने और पंजाब के लोगो को सस्ती रेत, बजरी देने का दावा किया गया था जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा सरकार बनते ही माइनिंग माफिया को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाये गए और माइनिंग माफिया किया गया लेकिन राज्य सरकार सस्ती रेत बजरी देने का वायदा महज वायदा बनकर ही रह गया जिस वजह से पंजाब के लोग आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है आज रेत और बजरी के दाम इतने बढ़ गए है की आम जनता का घर बनाने का सपना पूरा नहीं हो जिस के चलते लोगो सरकार से रेत बजरी के दामों को कम कर माइनिंग पॉलिसी लाने की मांग की है
इस बारे में जब स्थानीय लोगो से बात की गई तो उन्होंने कहा की इन दिनों रेत बजरी के दाम बहुत बढ़ गए है जिस वजह से ये चीजे लोगो की पहुँच से बाहर होती जा रही है और लोगो का घर बनाने का सपना धुंदला पड़ता जा रहा है इस लिए सरकार को चाहिए की इस तरफ ध्यान दे और माइनिंग पॉलिसी जल्द लाई जाए