जिला गुरदासपुर के कस्वा दीनानगर में एक गुज़र परिवार की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है की उनकी नाबालिग बेटी को गांव के ही रहने वाले एक शादीशुदा नौजवान ने बहला फुसला कर घर से भगा लिया है। वहीं परिवार का कहना है की उनकी तरफ से इस मामले में पुलिस को शिकयत भी दर्ज करवाई गयी है लेकिन पुलिस कोई ठोस करवाई नहीं कर रही है। उधर पुलिस का कहना है की उनकी तरफ से मामले की जाँच की जा रही है।
क़स्बा दीनानगर के नजदीक गांव धमराई के रहने वाले गुज़र समुदाय के एक परिवार की तरफ से दीनानगर पुलिस को उनकी बेटी को भागने की शिकयत दर्ज करवाई गयी है। पीड़ित परिवार का कहना है की उनकी नाबालिग 15 साल की बेटी घर से 29 दिसंबर को गयी थी और वापिस नहीं आयी है और वहीं लड़की की माँ बशीरा ने बताया की उन्ही के गांव के रहने वाले प्रीतम सिंह और रोशन सिंह ने उनकी बेटी को बहला फुसला कर घर से भगा लिया है और वहीं नाबालिग लड़ी की माँ का आरोप है की उनकी तरफ से पुलिस को भी मामले की शिकयत दर्ज करवाई गयी है लेकिन पुलिस इस मामले में कोई करवाई नहीं कर रही है। वहीं परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है।
वहीं इस मामले में पुलिस थाना दीनानगर के थाना प्रभारी का कहना है की शिकयत उनके पास परिवार की तरफ से की गयी है और वह मामले की जाँच कर रहे है वहीं उन्होंने बताया की लड़की ने खुद को बालिग बता कर शादी कर ली है और वह मणयुग कोर्ट में भी पेश हो गयी है और वहीं इसके बावजूद उनकी तरफ से मामले की गंभिरता से जाँच की जा रही है और जल्द जो क़ानूनी करवाई बनेगी वह उनकी तरफ से की जाएगी।