एक तरफ पंजाब सरकार प्रदेश भर में शहरों के विकास के लिए बड़े बड़े दावे कह रही है। लेकिन पठनकोट के मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक पार्क के बाहर की सड़क की हालत देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की अगर पार्कों के बाहर की सड़कें ही खस्ता हालत में होंगी तो शहर में विकास की भांति होगा।वहीं जब इस बारे में स्थानीय वासियों से बात की गई तो उन्होने कहा की पिछले लम्बे समय से ठेकेदार द्वारा इस सड़क की मुरमत करने के लिए खोदा गया है।ताकि इसे ठीक किया जा सके। ठीक तो क्या होनी थी इसकी हालत तो पहले से बदतर हो चुकी है।उन्होंने कहा की इस सड़क के ऊपर टाइलें लगाई जानी थी जो अभी तक नहीं लग पाई हैं।उन्होंने कहा की यहां ए दिन कोई न कोई हादसा होता है।आपको बता दें की इस सड़क की मुरम्मत के लिए टाइलें अदि भी वहां पर रख दी गई है।मगर यहां इस सड़क का कार्य अधर में क्यों छोड़ दिया गया यह तो प्रशासन ही जाने।