मोगा का इंडोर स्टेडियम बड़ा नशेड़ियों का अड्डा वहां से मिली हजारों टीका लगाने वाली सिरिंज
आज मोगा के सोशल वर्कर्स की ओर से मोगा में बने इंडोर स्टेडियम के पास पार्क में जब सर्च पैन शुरू किया तो वहां से नशा करने वालों की ओर से खाली गोलियों के पत्ते वाह टीका लगाने वाली सरेंज़ हजारों की संख्या में पाई गई इस मौके पर नवदीप संघा ने अपने साथियों के सहयोग से इन बिखरी हुई सिरिंज ओर खाली गोलीयों के पत्तों को इक्ठा किया
इसमौके पर प्रेस को जानकारी देते हुए उगे समाज सेवी नवदीप संघा ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री कैप्टन अमनिंदर सिंह ने चुनावों से पहले शप्त ली थी के हमारी सरकार बना दो हम नशा एक सप्ताह में खत्म कर देंगे मगर इन लोगों के साथ किये वादों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है उन हुनो ने कहा कि सरकार ऒर प्रशाशन कुंभकरण की नींद सो रहा है
जब नवदीप संघा अपने साथियों के साथ DSP सिटी केसर सिंह के दफ्तर में नशा करके फैंकी सरिजो से बरा लिफाफा Dsp को देखा रहे थे तो मीडिया कर्मियों को कैमरा बंद रखने को कहा ओऱ इसके बारे में कुछ भी ना कहने की बात कही और अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए यहाँ इस बात से साफ पता चलता है कि दाल में कुश काला है इसी लिये DSP साहिब कुश कहना ठीक नही समझा