पठानकोट मोटर पार्टस ट्रेडर एसोसिएशन की ओर से बैठक कर एसोसिएशन के चुनाव आयोजन प्रधान दविंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान चीफ पैट्रन एलआर सोडी और चेयरमैन गुरचरण सिंह भाटिया की ओर से मुख्यरूप से शिरकत की गई और दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से साल में किए गए कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की गई और अन्य सदस्यों को एसोसिएशन की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में सर्वसम्मति से नारायण दीप सिंह को 2017-18 का प्रधान चुना गया। सभी सदस्यों की ओर से नवनियुक्त प्रधान को हार पहना कर एसोसिएशन में उनका स्वागत किया गया। नवनियुक्त प्रधान नारायण दीप सिंह ने सबका धन्यवाद किया और कहा कि वह एसोसिएशन में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से हर कार्य करेंगें। एसोसिएशन सदस्यों की ओर से नवनियुक्त प्रधान व मुख्यतिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वाईस प्रधान जीएस सेठी, सुनील महाजन, अशोक गुप्ता, अमरजीत सिंह साहनी, बलजीत सिंह, अशोक भल्ला, सुरेश, बबलू, वालिया, संदीप, इंद्रजीत महाजन, मोनू, सोनू, अशोक व्डैहरा मौजूद थे।