फाज़िलका के गांव मुहार खीवा में जमीनी विवाद के चलते एक विधवा औरत का ससुराल वालों ने तेजधार हथियारों से किया कत्ल पुलिस ने मृतका के परिवारिक सदस्यों के बयानों पर ससुराल वालों पर दफ़ा 302 के तहत किया मामला दर्ज़ ।
फाजिल्का के गांव महार खीवा में जमीनी विवाद के चलते एक औरत का तेजधार हथियारों से बेरहमी से कत्ल करने का मामला सामने आया है जहां पुलिस द्वारा मृत्क औरत की लाश को कब्जे में लेकर फाजिल्का के हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक औरत के पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है ।
जहां इस हत्या के मामले संबंधी हस्पताल में मौजूद मृतक औरत के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि मृतका जोकी फाजिल्का के गांव मुहार खीवा में रहती थी और बीते कुछ सालों पहले उसके पति की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई थी और इस औरत का उसके ससुराल वालों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इस विवाद में कोर्ट में अभी फैसला आना बाकी था लेकिन इसके ससुराल वालों ने बीती लोहड़ी की रात को तेजधार हथियारों से ईसका कत्ल कर दिया गया।
दूसरी तरफ फाजिल्का हस्पताल में मृतक औरत का पोस्टमार्टम करवाने आए जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मृतक औरत के परिवारिक सदस्यों के बयानों पर ससुराल पक्ष के कुछ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में जल्द ही तफ्तीश कर आरोपियों को काबू किया जाएगा।