पंजाब के जिला मोगा के कस्बा बाघा पुराना में एक व्यक्ती द्वारा अपनी सगी भुआ के बेटे को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. दरअसल विजय कुमार निवासी बाघा पुराना को शक था की उसकी सगी भुआ का बेटा अजय कुमार निवासी जिला लुधियाना उसकी बहन को गलत मेसेज भेजता है, जिसके चलते गत दिवस विजय कुमार ने अपने मामे के बेटे अजय कुमार को फोन करके अकेले अपने पास बुलाया। लेकिन अजय अपने एक दोस्त को अपने साथ ले गया. जिसके बाद विजय अपने साथियो सहित अजय व् उसके दोस्त को एक सुनसान जगह ले गए व् वहां जाकर उन्होंने पहले खुद अजय की पिटाई करने के बाद अजय को नंगा कर उसके दोस्त से भी उसकी बेल्टों से पिटाई करवाकर उसकी वीडियो बनाई। व् मृतक अजय के दोस्त को धमकी दी कि अगर उसने इस बात का कही जिक्र किया तो उसकी वीडियो वायरल कर देंगे। जिसके बाद दोषी, अजय को जिला मोगा स्तिथ चन्नू वाला नहर पर ले आये व् कैंची से अजय के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार उसके शव को नहर मैं फेंक दिया। इसी बीच अजय का दोस्त किसी तरह वहां से भाग निकला व् उसने घटना की जानकारी मृतक के परीजनों को दी। जिसके बाद शुक्रवार को थाना बाघापुराना पुलिस ने अजय की लाश को नहर से बरामद किया। फिलहाल इस मामले मैं किसी की गिरफ्तारी नही हो पायी है