फाजिल्का के गांव चक खुण्ड वाला में एक लड़की की भेद भरे हालातों में मौत होने का मामला सामने आया है जिसमें मृतक लड़की के परिवारिक सदस्यों ने लड़की के पति और उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
बता दें कि आज से 6 साल पहले फाजिल्का के गांव ढाणी चिराग सिंह वाला की लड़की किरणदीप कौर की शादी चक खुण्ड वाला गांव के भूपिन्दर सिंह से हुई थी जिसकी आज भेद भरे हालातों में मौत होने के बाद फाजिल्का हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने आए लड़की के परिवारिक सदस्यों ने लड़की के ससुराल पक्ष के लोगों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए हैं जहां इस लड़की की मौत होने के बाद जिला फाजिल्का की चौकी घुबाया पुलिस द्वारा मृतक लड़की की लाश को कब्जे में लेकर फाजिल्का सिविल हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया और मृतक लड़की के परिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लाश को लड़की के परिवार वालों के हवाले किया गया ।
जहां इस मौके मृतक लड़की किरनदीप के परिवार वालों ने कहा कि 6 साल पहले उन्होंने अपनी लड़की की शादी चक खुण्ड वाला गांव के भूपिन्दर सिंह पुत्र जसवीर सिंह से की थी और उन्होंने अपनी लड़की की शादी पर 25 लाख रुपए खर्च किया था लेकिन इसके बावजूद भी लड़की के पति और ससुराल वालों द्वारा उसे दहेज के लिए आए दिन तंग परेशान किया जाता था और उससे अक्सर ही मारपीट की जाती थी उन्होंने कहा कि लड़की के पति द्वारा आए दिन ही किसी ना किसी चीज की मांग कर उन्हें तंग परेशान किया जाता था और वह उसकी मांग को जब तक पूरा कर सकते थे वह करते रहे उन्होंने कहा कि कई बार पंचायते बुलाकर लड़की के ससुराल वालों को समझाया गया लेकिन उनकी लड़की को यह कहकर मारपीट की जाती थी कि वह उन्हें पसंद नहीं है और वह अपने लड़के की शादी कहीं और करना चाहते हैं । और उनके द्वारा लड़की को तंग परेशान किये जाने की बकायदा लड़की ने अपने भाई से वीडियो रिकॉर्डिंग करके भी सारी जानकारी दी थी कि किस तरह उससे मार पिटाई की जाती है और उसके पति की शादी कहीं और करने के लिए उसके साइन करवाने को मजबूर किया जाता है ।
वही इस मामले संबंधी मृतक लड़की की मां और भाभी ने कहा कि वह आज तक अपनी लड़की के ससुराल वालों की हर मांग पूरी करते आए थे लेकिन उन्होंने उनकी लड़की को फिर भी जान से मार डाला उन्होंने कहा कि लड़की के पति द्वारा अपने परिवार वालों से मिलकर लड़की से मार पिटाई की जाती थी कल उसके ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी उन्होंने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी लड़की के कातिलों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि कल किसी और की बेटी के साथ ऐसी घटना ना हो ।
वही इस सारे मामले की जांच कर रहे चौकी घुबाया के थाना इंचार्ज भोला सिंह ने कहा कि किरणदीप नाम की लड़की की चक खुण्ड वाला गांव के भूपिन्दर सिंह पुत्र जसवीर सिंह से कुछ साल पहले शादी हुई थी और उन्हें लड़की की मौत की सूचना मिलने पर उन्होंने मृतक लड़की की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और लाश को लड़की के परिजनों के हवाले किया गया है उन्होंने कहा कि वह लड़की के परिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
वही इस घटना मैं एक चीज जो सामने आई है कि क्या वाक्य में ही उस लड़की के ससुराल वालों द्वारा उसे इतना तंग परेशान किया जाता था कि मरने के कुछ दिन पहले उसने बकायदा अपने भाई को वीडियो रिकॉर्डिंग में बताया कि किस तरह उसके ससुराल वाले उसके साथ बुरा व्यवहार करते हैं और इस वीडियो रिकॉर्डिंग में यह लड़की अपने भाई को बता रही है कि कैसे उसके ससुराल वाले उसके पति की शादी कहीं और करवाने के लिए जबरदस्ती उसके साइन कहीं करवाना चाहते हैं और कैसे उसके साथ मार पिटाई की जाती है और बकायदा उसने इस वीडियो रिकॉर्डिंग में यह भी कहा कि अगर कल उसके साथ कुछ अनहोनी घटना होती है तो उसका जिम्मेदार उसका पति और उसकी सास ससुर और बाकी परिवार वाले होंगे ।