आज पठानकोट पुलिस को बीती रात हुए कत्ल केस में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।जिसके सबंध में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन एस,एस,पी पठानकोट विवेकशील सोनी की और से सी,आई,ए स्टाफ में किया गया और उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया की बीती रात हमें एक शिकायत मिली थी के। एक सोनू उर्फ़ शम्मी नाम का युवक जिसकी मौत हो गई है जो की गाँव के निजी स्कुल के उसकी लाश पड़ी हुई है। जिसमें पुलिस की तरफ से मौके पर जाकर इस मामले की तफ्तीश को आरंभ किया गया। जिसके बाद थाना कानवां में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए डी,एस,पी रूरल कुलदीप सिंह एवं उनकी टीम और उनके साथ एस,एच,ओ कानवां एवं सी,आई,ए टीम ने साथ मिलकर तीन आरोपियों की गिरफ्त में लिया। और इन तीनो आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र रूप लाल वासी खुंडा झलोआ,राहुल पुत्र वरयाम चंद वासी अवांखा एवं हैपी पुत्र चेन राम के रूप।इन आरोपियों की तरफ से रात के करीब 8 बजे सोनू उर्फ़ शम्मी को घर से बुला ले गए थे। और उनकी और से सोनू को तेज धार हथियार कैंची,लोहे की रोड एवं पत्र से हमला क्र उसे मौत के घाट उतार दिया गया। जब देर रात होने पर वह घर नहीं आया तो परिवार वालों की और से उसे ढूंढ़ने की कोशिश की गई तो कुछ पता नहीं चला और फिर बाद में उन्हें सोनू की मौत का संदेश मिला तो वह मौके पर पहुंचे और उनकी और से शिकायत दर्ज करवाई गई। जिनके ऊपर धरा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।