पठानकोट नगर निगम में वीजिलेंस विभाग की दबिश / स्वच्छ भारत अभियान द्वारा पठानकोट निगम को जारी की गई राशि व राशि के भुगतान का ले रहे ब्यौरा विजिलेंस अधिकारी / कारपोरेशन में हुई कथित धांधलियों की करेंगे जांच / कर्मचारियो के रिकॉर्ड भी खंगाले गए
पठानकोट नगर निगम के ऑफिस में आज उस समय हफरा तफरी मच गई जब डी एस पि विजिलेंस ने अपने साथियों सहित दबिश दी डी एस पि विजिलेंस विवाग ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा की हमें जानकारी मिली थी की निगम के ऑफिस में जो कर्मचारी काम कर रहे है उनकी गिनती काफी जियादा है लेकिन निगम की और से इन में से कई कर्मचारियों को रखा ही नहीं और उनको मिलने वाली तनख्बा भी खुर्दपूर्द की जाती रही है इसके इलाबा स्वच्छ भारत मुहीम के तहत जो पैसा निगम को आया है उसकी जानकारी भी विजिलेंस विवाग द्वारा इकठी की गई की आखिर जे पैसा निगम ने कहाँ कहाँ खर्चा है इस सब की छानबीन कर इस पुरे मामले को चंडीगढ़ उच्च अधिकरियों को भेजा जायेगा जिसके बाद ही कोई कारबाई की जाएगी