आज नगर निगम पठानकोट की और से शहर के मेन चोंक डाकखाना चोंक,गांधी चोंक में एक विशेष अभियान नगरनिगम इंस्पेक्टर सुरिंदर महाजन व उनकी टीम की अध्यक्षता में चलाया गया जिसमें।उनकी और से शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके डाकखाना चोंक,गांधी चोंक जहां नो रेहड़ी जॉन घोषित किया गया है।वहाँ से करीब उनकी और से 11 रेहड़ियों को जब्त कर ,नगरनिगम के ऑफिस पहुंचा दिया,और इस बारे में बात करते हुए सुप्रिडेंट इंदरजीत सिंह ने बताया कि ,हमारी तरफ से कुल 11 रेहड़ियों को कब्जे में लिया गया है ।जिनसे 200,-200,रूपये जुर्माने के तौर पर वसूला गया है।उन्होंने बताया कि अगर यह रेहड़ियां या और कोई भी व्यक्ति नो रेहड़ी जॉन में रेहड़ी लगता है तो उसे 400 रूपये जुर्माना भुगतना पड़ेगा