नगर निगम पठानकोट की और से हाइकोर्ट के निर्देशो की उलंघना करने वाले मैरिज पैलेसो को सील किया गया जिसमे SDO नगर निगम अपनी टीम सहित पैलेसो पर रेट करते हुए कुछ पैलेसो को सील भी किया और उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी में बताया की कुछ मैरिज पैलेस वाले इलीगल ढंग से पैलेस चला रहे है सरकार की पॉलसी मुताबिक म्युन्सिपल में आने वाले मैरिज पैलेस रेगुलर होने चहिये जिसमे जो मैरिज पैलेस रेगुलर नहीं है या उलंघना करते है उनको सील किया जाये और जो बनती करवाई हाइ कोर्ट की और से उलंघना करने पर होगी वो की जायेगी