सुजानपुर में इन दिनों नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है, अवैध शराब का कारोबार से लेकर अन्य प्रकार का नशे में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि, सुजानपुर पुलिस की ओर से इसके खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है, लेकिन इसके बावजूद नशे पर नुकेल कस पाना काफी मुश्किल हो रहा है। नशे का कारोबार ज्यादा होने से क्राइम का ग्राफ भी बढ़ रहा है। इस संबंध में जब थाना सुजानपुर के एसएचओ हरकरिश्न से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी ओर से नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है वहीं उनकी टैन्यूर में अब अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ 15 मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।