रेत माइनिंग रोकने के लिए बनी सब कमेटी की रिपोर्ट पर केबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और मनप्रीत सिंह बादल के बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है, अब फैसला सीएम ने लेना है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि श्री दुर्ग्याणा मंदिर की तरफ जाने वाला रास्ता हेरिटेज स्ट्रीट की तर्ज पर बनेगा। इसके पहले चरण के लिए 5 करोड़ आ गया है जो अगले महीने यानी जून तक यह मुकमल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वह खुद मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू के साथ मिल कर इस प्रोजेक्ट की मानीटरिंग करेंगे। पहले चरण में हाथी गेट तक बनाया जाएगा। यह हेरिटेज स्ट्रीट की तरह ही होगा और दूसरा चरण इसके बाद शुरू किया जाएगा। जिसके लिए बनती राशि जल्द जारी की जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अमृतसर के कुछ पुल और अंडर ब्रिज के लिए भी पैसा जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं, अमृतसर के विकास कार्यों के रुके होने के सुखबीर सिंह बादल की ओर से लगाए गए आरोपों का भी सिद्धू ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।