लोकसभा उप चुनावो के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उमीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर मुनकीन कोशिश की जा रही है इसी के चलते आज काग्रेस उमीदवार के हक़ में प्रचार के लिए नवजोत सिंह सिधू अपनी पत्नी के साथ पठानकोट पहुंचे और जनसभा को सबोधित किया। इस मौके नवजोत सिंह सिधू ने भाजपा उमीदवार ओर अकाली दल के नेता को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नीली पगड़ी वालों की नीली फिल्में बन रही है। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा पार्टी में सिर्फ बलात्कारी है। मनप्रीत बादल पर स्वर्ण सलारिया की तरफ से मानहानि का केस करने की बात पर उन्होंने कहा कि बादल के पास कुछ सबूत होंगे जिस वजह से उन्होंने ऐसा एलान किया है।