नवरंग ड्रामाटिक क्लब बजरी कम्पनी द्वारा प्रधान कमल कुमार की अध्यक्षता में विजयदशमी पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें कांग्रेस नेता कार्तिक वडैहरा मुख्य महमान के तोर पर उपस्थित हुए।जिनके द्वारा रिबन काट दशहरे पर्व का आयोजन किया गया।वहीं इस पर्व में क्षेत्र वासियों द्वारा बढ़चढ़कर भाग लिया गया। और क्लब द्वारा झांकियां भी पेश की गई। और शाम ढलते ही रावण के पुतले को जलाया गया।