पठानकोट के गांव दुनेरा में मिनिस्ट्री ऑफ़ युथ अफेयर स्पोर्टस एवं नेहरू युवा केंद्र की तरफ से 7दिवसीय एडवेंचर कैंप आयोजित किया गया।जिसमें इस कैंप की अध्यक्षता विक्रम सिंह गिल जिला यूथ कोआर्डिनेटर की तरफ से की गई उन्होंने बताया की इस कैंप में 10 जिलों के 75 नौजवान बच्चों ने हिस्सा लिया उन्होंने बताया की यह कैंप गुरदासपुर,होशियारपुर,तरनतारन,पठानकोट,कपूरथला,फिरोजपुर,मोगा,अमृतसर,जालंधर अदि से बच्चों ने आए हैं।इस मौके पर विक्रम सिंह गिल ने बताया की इस कैंप की शुरुआत 22 फरवरी को की गई थी एवं इस कैंप सात दिन तक चलेगा उन्होंने बताया की इस कैंप में बच्चों को आत्मरक्षा करने के लिए भी बताया गया एवं इस कैंप में बच्चों को मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर एवं स्पोर्ट्स की तरफ कैंप में आए बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएँगे इस मौके पर आशा भगत,ट्रेनर गुरदेव राणा,प्रकाश चौधरी,सुमन ठाकुर,शकुंतला ठाकुर,जतिन मट्टू आदि उपस्थित थे।