(पठानकोट /अजय सैनी)
आए दिन देश का चौथा स्तंभ कहलाने वाले मिडिया कर्मियों के ऊपर हमले हो रहे हैं। जोकि एक निंदनीय विषय हैं। जिसके ऊपर संज्ञान लेते हुए आज प्रेस एसोसिएशन पठानकोट के अध्यक्ष अजय सैनी ने बयान जारी करते हुए कहा की पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले एक दम से निंदनीय हैं। उन्होंने कहा की मीडिया देश का चौथा स्तंभ कहलाया जाता हैं।जोकि लोगों को हर प्रकार की खबर से जागरूक करवाता हैं।उन्होंने कहा की पिछले दिनों भी पठानकोट के मिडिया कर्मी से साथ ऑटो चालकों द्वारा बदसलूकी की गई थी। और आज फिर एक बार निजी अख़बार के पत्रकार को किसी खबर की कवरेज करने के दौरान तीन युवकों द्वारा किए गए हमले का शिकार होना पड़ा।वहीं उन्होंने कहा की सोचने वाली बात यह हैं की जिस समय पत्रकार द्वारा उस ख़बर की कवरेज की जा रही थी।तो विभागीय टीम के साथ पुलिस मुलाजिम भी थे।जिनके द्वारा उन हमला कर्मियों को पकड़ा तक नहीं गया।वहीं उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है की पत्रकारों के हित के लिए सख़्त कानून लाया जाए और पत्रकारों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।