आज पठानकोट में विरष्ठ कोंग्रसी नेता जंग बहादुर बेदी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें राज्य सभा मेंबर सरदार प्रताप सिंह बाजवा पहुंचे वहीं उनके साथ अन्य कोंग्रेसी नेता भी उपस्थित रहे।वहीं इस मौके पर पत्रकारों के साथ बात करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा की उनकी पार्टी हाईकमांड की तरफ से रफाइल जेट स्केम को लेकर 2 राज्यों में डियूटी लगाई गई है जिसमें उनकी तरफ से जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में जाकर लोगों को जागरूक करना है उन्होंने कहा देश के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी से हम मांग कर रहे है की जो रफाइल जेट स्केम में बड़ा घोटाला किया है हमे उसका जबाब दे दूसरी तरफ उन्होंने पठानकोट के बड़े नेता जंग बहादर बेदी जो की आजकल कांग्रेस पार्टी से नराज चल रहे है की पीट भी थप थपाई और वहीं जंग बहादर बेदी ने प्रताप सिंह वाजवा का तह दिल से धन्यवाद किया वही उन्होंने कहा की वह कांग्रेस पार्टी के पुराने सिपाही है इस लिए पार्टी जहां कहीं भी उनकी ड्यूटी लगाएगी वह तन मन से उसे निभाएगे।