पर्ल कंपनी का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अदालत ने पर्ल कंपनी की सभी जमीनों को सिल करके और उन्हें बेच कर निवेशकों के पैसे वापिस करने के आदेश जारी किए थे।जिससे लोगों के बिच एक आस जगी थी। की शायद उनके खून पसीने की कमाई उन्हें वापिस मिल जाएगी मगर कंपनी के साथ काम करने वाले कुछ लोगों का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।आपको बतां दें की इन लोगों द्वारा प्रशासनिक कर्मियों के साथ मिल कंपनी की कई एकड़ जमीन बेचे जाने का मामला सामने आया है। जिस वजह से पीड़ित निवेशकों में रोष है एवं इस रोष के कारण इन पीड़ित निवेशकों की तरफ से इस घोटाले का खुलासा किया गया है।वहीं जब कंपनी द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की मार झेल चुके निवेशकों के साथ बात की गई तो उन्होंने बताया की पर्ल कंपनी द्वारा किये गए घोटाले के चलते अदालत द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बना कंपनी की सारी जमीने सील करने के आदेश दिए गए थे।मगर देखने में यह आया है की कंपनी में काम करने वाले कुछ लोगों की तरफ से प्रशासनिक कर्मियों के साथ मिली भुगत कर कंपनी की जमीन को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा की जिला पठानकोट में कुल 600 एकड़ के करीब कंपनी की जमीन थी जिसमें से 300 एकड़ के करीब जमीन को बेचा जा चूका है।वहीं उन्होंने कहा की प्रशासनिक कर्मियों द्वारा इन जमीनों को बेच पीड़ित निवेशकों के साथ धोखा किया जा रहा है।