परल कंपनी के खिलाफ ईलाके के लोगों की एक जरूरी मीटिंग चेयरमैन जसबीर सिंह बडीआलऔर रणजोध सिंह थानन्दी के नेत्र्तव में हुई-
इस अवसर पर इकठे हुये सभी आहुदेदारों और ग्रहकों ने बताया के माननीय सुप्रीम कोर्ट की और से निर्देश दिये गए थे कि लोगों के पैसे 6 महीने में वापिस किया जाय जब के अब 4 वर्ष हो गए है के सरकार की और से कोई कदम इस नही उठाया गया के लोगों के पैसे वापिस किया जाय इस अवसर पर लोगों ने बताया के उनके करीब 50 करोड़ रुपये हैं सभी लोगों के जो कंपनी की और से दिया जाने है उन्होंने बताया के परल कंपनी 1983 में आई थी और 2012 तक लोगों के पैसे निरंतर मिलते रहे उसके बाद कंपनी फैल हो गई और लोगों का करोड़ों रुपये फंस गए इन लोगो ने कहा के 2019 के चुनाब से पहले उनके पैसे सरकार की और से दिलवाए जाय