जिस तरह पंजाब पुलिस की और से नशे पर नकेल कसने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उसी के तहत बीती रत एस,एस,पी पठानकोट विवेकशील सोनी के निर्देशानुसार सुजानपुर थाना मुखी संजीव कुमार की और से पुल नंबर 5 सुजानपुर में अपनी समूह टीम सदस्यों के साथ नाकाबंदी की हुई थी। जिसमें आने जाने वाले वाहनों की गहनता के तलाशी ली जा रही थी। ऐसे में गुप्त सुचना के आधार पर एक ट्रक पी.बी-13 एफ-0147 की तालाशी ली गई तो उसमें से 1क्विंटल 47 किलो भुक्की बरामद हुई।इस बारे मे प्रेस वार्ता में सुजानपुर थाना-मुखी संजीव कुमार ने बताया की यह दोनों सगे भाई हैं। जिनका नाम मलकीत सिंह,अमरजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी पुराणेशाला के रूप में हुई है। और उन्होंने बताया की इन दोनों ने पूछताश में बताया है की यह दोनों यह कार्य पिछले 6 महीने से कर रहे है।और उन्होंने बताया की यह सारा नशा ज मू से ला छनिबेली के गोविन्द नामक युवक को बेचते थे। एन,डी,पी,एस एक्ट 15/61/85 के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।