पठानकोट पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो अलग अलग नाको के दौरान पुलिस ने 21 ग्राम हेरोइन और 79 किलो चुरा पोस्त किया बरामद जानकारी के अनुसार पठानकोट पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर की दो व्यक्ति जम्मू कश्मीर से नशा लेकर पंजाब मे बेचने के लिए ला रहे है जिसके चलते पठानकोट पुलिस ने पंजाब मे आने वाले हर रास्ते पर अलग अलग स्थानों पर नाके लगा कर बारीकी से हर गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी जिसके चलते पठानकोट के तूडी वाले चोंक की तरफ एक गाड़ी नम्बर पी बी 09 y -4597 को रोका तो चालक की तरफ से कार भगाने की कोशिश की मगर पोलिसे ने कार को काबू कर जब उसकी तलाशी ली तो उसमे से 79 किलो चुरा पोस्त बरामद हुआ पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान रविंदर सिंह और बूटा सिंह कपूरथला निवासी बताया उधर दूसरी तरफ पुलिस ने पठानकोट बस स्टैंड पर तलाशी दौरान एक व्यक्ति पर शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 21 ग्राम हीरोइन बरामद हुई और पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सागर कुमार जोगिन्दर नगर हिमाचल प्रदेश के रूप मे हुई सागर ने बताया की यह हीरोइन जम्मू से अपने लिए और अपने दोस्तों के पीने के लिए 30,000 हजार रुपए की अपने और अपने दोस्तों से पैसे इकठे कर खरीद कर के हिमाचल ले कर जा रहा था। …….. एस एस पी विवेकशील ने मिडिया को बताया की अलग अलग नाको के दौरान इन लोगो को पकड़ा गया है और इन लोगो पर एफ आई आर दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।