पठानकोट के सयाली रोड पर स्थित निजी होटल में 21 जून की रात को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 नौजवानो में से 1 को पुलिस की ओर से काबू कर लिया गया है। इस सबन्धी जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नबर-2 के एस.एच.ओ रविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ए.एस.आई हरप्रीत सिंह,रमेश कुमार व स्वतंत्र कुमार की ओर से एम.एस.पी सिनेमा के नजदीक नाका लगाया गया था व नाके के दौरान आरोपी को काबू किया गया।जिसकी पहचान नवजोत सिंह उर्फ सोनी पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी शरीफपुरा अमृतसर के तौर पर हुई है।जबकि फरार आरोपी की पहचान विशाल पुत्र रमेश कुमार निवासी अमृतसर के तौर पर हुई है।उन्होने बताया कि काबू किए गए नौजवान की निशानदेही पर इनके पास से 3 स्कूटी,1 मोटरसाईकिल,3 मोबाईल एवं एक नकली पिस्तौल बरामद हुई है।उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 379 बी-2 व 34 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है व फरार दोषी को काबू करने के लिए पुलिस की ओर से कार्यवाही की जा रही है।