सुजानपुर के गांव फिरोजपुर कलां की रहने वाली पुजा पत्नी वरिंदर मोहन पिछले एक साल से प्रशासन से न्याय की मांग कर रही है। पर पुलिस प्रशासन उसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूजा ने बताया की उसके गांव में उसका पड़ोसी परवीन महाजन पिछले एक साल से उसे वे उसके बच्चों को मानसिक तौर पर परेशान करता रहता है। जिसकी शिकायत उन्होंने पहले तो ग्राम पंचायत में करवाई थी इसके बाद पंचायत की तरफ से राजीनामा करवा दिया गया था। पर परवीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया जिसके बाद उन्होंने बीते साल सुजानपुर थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई थी पर पुलिस की तरफ से प्रवीण कुमार पर कोई भी करवाई नहीं की गई। पूजा ने बताया की इस मामले को लेकर वह एस.एस.पी पठानकोट से भी मिली थी और अपने साथ हो रही मानसिक प्रताडऩा के बारे में एस.एस.पी बात की थी परंतु उसके बाद भी पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिससे परवीन महाजन के हौंसले और बड़ गए और उसने शारीरिक तौर पर भी परेशान करना शुरू कर दिया और उसके बच्चों के साथ भी गलत हरकतें करना शुरू कर दिया पीडि़त महिला ने बताया की कुछ महीने पहले परवीन महाजन ने उनको जान से मरने की कोशिश भी की थी। पर पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी पिछले एक साल से परवीन महाजन के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने बताया की उसके पती किसी प्राइवेट फर्म में कार्य करते हैं और वह ज्यादा तर वक्त घर पर अकेली होती है। जिससे उन्हें प्रवीण महाजन एवं उसके बेटे अंकुश महाजन से उन्हें और उनके परिवार को खतरा है। पूजा ने प्रशासन ने प्रशासन से मांग की है की उसे न्याय दिया जाए और उसकी वे उसके परिवार की सुरक्षा की जाए।
जब इस सबंध में थाना प्रभारी सुजानपुर इक़बाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा की उन्हें शिकायत मिली थी की प्रवीण महाजन जोकि फिरोजपुर कलां का रहने वाला है वह नाम की एक महिला को कई समय से मानसिक प्रताडि़त करता है उन्होंने कहा की उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है वह सच्चाई के तथ्यों तक जाकर पुलिस इसकी जाँच करेगी और आरोपी प्रवीण महाजन के खिलाफ बनती क़ानूनी कार्रवाई करेगी।