समाजिक संस्था सवेरा के प्रतिनिदिओं की और से डॉ अजय बग्गा सेवा मुकत सिविल सर्जन के अगवाई नौजवानों मैं बढ़ रहे नशों के रुझान पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रैस वार्ता की जिसमे डॉ. अविनीश ओहरी , प्रोफ़ेसर जे इस बढवाल , हरीश सैनी और सुनील प्रीय शामिल हुए
होशियरपुर प्रेस क्लब में समाजिक संस्था सवेरा के प्रतिनिदिओं की और से डॉ अजय बग्गा सेवा मुकत सिविल सर्जन के अगवाई में प्रेस वार्ता की गई जिस मैं नौजवानो मैं बढ़ रहे नशे के रुझान और उस से कैसे बच्चों को बचाया जाए के लिए संस्था की और से पोस्टर जारी किया गया जिस मैं नसेड़ी नौजवान , बच्चे के लक्षणों के वारे मैं बताया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा के सर्कार को भी इस के लिए चिंतित होकर सख्ती से कार्रवाही करनी चाहिए और साथ ही लोगों को भी मिलकर इस नशों की अलामत का मिलकर मुकाबला करना चाहिए और अपने बच्चों को ेइन से होने वाले नुकसान के वारे मैं जागरूक करना चाहिए