मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह का क्राइम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिस को गंभीरता से लेते हुए मोहाली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है और इस दौरान न केवल आरोपियो को अपनी गिरफ्त में लिया जा रहा है बल्कि युवाओं से सोशल मीडिया पर इन्हें न फॉलो करने की अपील भी की जा रही है।
नैना देवी मोहाली पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर को लेकर प्रेस वार्ता की गई जिसमें एसएसपी कुलदीप चौहान ने बताया कि 13 जुलाई की रात और 14 जुलाई की सुबह उन्हें एक सूचना मिली थी पांच बदमाशों द्वारा इंटरनेशनल रोड पर एक वरना गाड़ी को चूरा कर भागे हैं जैसे ही यह सूचना वायर लेस हुई वैस ही गाड़ी का पीछा करना शुरू किया गया क्योंकि गाड़ी में ट्रैकर लगा था इस वजह से उनकी लोकेशन पता चल रही थी और अंत मे उनकी लोकेशन नैना देवी में बस स्टैंड के पीछे ढाबे की आयी जहां यह लोग खाना खा रहे थे ।इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गयी और बाकी चारो में से 2 बदमाश हिमाचल पुलिस की गिरफ्त में है और दो को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
एसएसपी कुलदीप चहल ने बताया कि अभी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनमें से किस-किस के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें यह सामने आया है कि व मुठभेड़ में मारे गए सनी मसीह के खिलाफ वर्ष 2014 में एक मामला दर्ज था वहीं गोल्डी मसीह के खिलाफ भी मामला दर्ज है फिलहाल व हिमाचल पुलिस की कस्टडी में है और उसके बाद मोहाली पुलिस उससे पूछताछ करेगी खिलाफ 2014 में मामला दर्ज था । इनसे 1 देसी कट्टा भी बरामद हुआ है और दूसरे कुछ सामान भी बरामद हुआ है जिससे की मिर्ची जिसे वह वारदातों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते थे।
मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों ने सनी मसीह के परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं उनके बेटे के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था इस पर एसएसपी कुलदीप चौहान ने कहा कि भले ही कोई मामला दर्ज हो या ना हो इसका कोई मतलब नहीं है लेकिन जो जुर्म करता है उसे सजा जरूर मिलती है और अपने सेल्फ डिफेंस पर उस पर फायरिंग हुई जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर परमेश वर्मा को गोली मारने वाले गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के मामले पर एसएसपी कुलदीप चौहान ने कहा कि दिलप्रीत को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी कि क्या उसने परमेश वर्मा से फिरौती ली थी या फिर नहीं क्योंकि अभी वह सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है इसलिए अभी उसे नहीं लाया जा सकता।
इस दौरान एसएसपी कुलदीप चौहान ने अपील की कि दिलप्रीत बाबा जैसे क्रिमिनल्स को गैंगस्टर ना कहा जाए बल्कि उन्हें अपराधिक तौर पर देखा जाए क्योंकि गैंगस्टर शब्द बेहद ही ग्लोरीफाइएड शब्द है और इसका इस्तेमाल लोग गलत फायदा उठाने के लिए करते हैं इसलिए युवाओं से अपील की जाती है कि वह ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करें जिससे कुछ सीखने को मिले नाकी इस तरह के क्रिमिनल से जो कहते कुछ हैं और करते कुछ।