प्रापर्टी डीलर एंड कोलोनाइजर एसोसिएशन पठानकोट की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारी विक्रम महाजन की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में प्रापर्टी डीलर एवं कोलोनाइजरों ने हिस्सा लिया तथा उन्हें पेश आ रही समस्याओं संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान विक्रम महाजन व अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजाब सरकार रेवन्यू रेटों को बढ़ाने की सोच रही है। जिससे किसी भी जमीन के सरकारी रेट पहले से काफी अधिक बढ़ जाएंगे। जिससे लोगों को जमीन की रजिस्ट्री हेतु अधिक फीसों की अदायगी कर पड़ेगी है, वहीं पहले से प्रभावित हो रहे प्रापर्टी के कारोबार से डीलरों के काम पर और ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ेगा। पंजाब सरकार के नए नियम पर विचार करने हेतु एसोसिएशन द्वारा दिनांक 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सैली रोड़ स्थित आडीटोरियम में एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें उनके साथ जुड़े सभी छोटे-बड़े प्रापर्टी डीलरों एवं कोलोनाइजरों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा प्रापर्टी डीलरों की समस्याओं एवं रेवन्यु रेट न बढ़ाने की मांग को लेकर विधायक अमित विज से भी भेंट की जाएगी ताकि वह उनकी मांग को पंजाब सरकार तक पहुंचा सके। इस अवसर पर राजिंद्र लाला, किरणदीप के.डी, पूर्व पार्षद कमल, मुनीश महाजन मनी, अंकुर, विकास विज, लक्की महाजन, रचित खन्ना, सुरिन्द्र सैनी, रवि कुमार लाटा, अमित चोपड़ा, रविन्द्र, गौरव, संजू महाजन, दीदार सिंह, रमेश तलवार, विनोद कुमार, रोमी इत्यादि उपस्थित थे