नगर निगम पठानकोट के बजट को बैठक से पहले ही मेयर अनिल वासुदेवा की ओर से लीक किया गया जो संविधान की मर्यादा का भी उल्लंघन है। यह बात आज कांग्रेस के समूह कार्पोरेटर के साथ कांग्रेस जिला प्रधान अनिल विज ने अपने निवास स्थान पर आयोजित बैठक केे दौरान कही। अनिल विज ने कहा कि वह लोग मेयर अनिल वासुदेवा के खिलाफ कमिश्नर को शिकायत के साथ लोकल बाॅडी सचिव से भी करेंगे। अनिल विज ने कहा कि दो पूर्व विधायकों के कहने के अनुसार मेयर चल रहे हैं तथा यह सब कुछ कर रहे हैं।
कांग्रेस के पार्षद विभुति शर्मा ने कहा कि मेयर अनिल वासुदेवा पहले मेयर हैं, जो अपने ही खिलाफ मुंह पर पट्टी बांध धरना दे रहे हैं और कह रहे हैं कि निगम में विधायक के कहने के अनुसार काम हो रहा है। विभुति शर्मा ने कहा की यदि यह सब कुछ हो रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं विभुति शर्मा ने आरोप लगाया कि सिंगल टेंडर लगाकर एक वर्ष के दौरान करोड़ो के टेंडर मेयर की ओर से लगाए गए तथा सारा काम फाइनेंस एंड कमर्शियल कमेटी द्वारा पास किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी सारा पैसा भाजपा के वार्डों में खर्च किया गया, कांग्रेस के एक भी वार्ड में पैसा नहीं लगा। कार्पोरेटर योगेश ठाकुर व पन्ना लाल भाटिया ने कहा कि मेयर खुद काम नहीं होने दे रहे और खुद ही धरना दे रहे हैं। अब तक बजट की काॅपी तक उनके पास नहीं पहुंची, तारीख तय नहीं हुई ओर एक हिंदी अखबार में वह बजट को लीक कर रहे हैं।