जल सप्लाई और सैनीटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन पंजाब के वर्करो ने अपनीं परिवार की महिलाओं के साथ और तालमेल संघर्ष कमेटी मिल कर पंजाब के कैबिनट मंत्री नवजोत सिंह सिधू की कोठी का घेराव करने पहुचे तो पंजाब पुलिस की और से नाकंबंदी कर वार्कारो को आगे नहीं जाने दिया तो पूरी यूनियन ने सिधू की कोठी से 500 मीटर दूर रह कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगे पूरी न होने के कारन पंजाब पुलिस को कोसा मिडिया से बात करते हुए कहा की पंजाब सरकार ने चुनाव से पहले हमसे वादा किया था की आप की आप की नौकरी पक्की की जाएगी लेकिन अभी तक वो वादा खरा न उतरा और मजबूरन आज हमे सिधू की कोठी का घेराव करना पड़ा