केंद्र की मोदी सर्कार व् भारतीय डाक विभाग के सीनियर अधिकारीयो की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में आल इण्डिया ग्रामीण डाक सेवको द्वारा पुरे देश में शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है जिसके अंतर्गत जिला फ़िरोज़पुर छावनी के मुख्य डाकघर के बाहर ग्रामीण डाक सेवको की तरफ से अपनी माँगो को लेकर अनिश्चित काल के लिए धरना लगाया गया है l
फ़िरोज़पुर छावनी स्थित मुख्य डाकघर के बाहर धरना लगाकर बैठे ग्रामीण डाक सेवको के यूनियन एवं पद अधिकारियो ने सातवे -पे कमीशन को लागु करवाने को लेकर अपना रोष व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और सर्कार के खिलाफ जमके नारेबाजी की l
वही आल इण्डिया पोस्टल इम्प्लाइज यूनियन के नेताओ अपने सम्बोधन में कहा की सर्कार ग्रामीण डाक सेवको के साथ भेदभाव कर रही है जानबूझकर उनकी मानगो की तरफ ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने कहा की पिछले करीब 29 महीनो से विभाग के पोस्टमेन, क्लर्क और दर्जा चार कर्मचारियों को सातवे पे- कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार वेतन दिया जा रहा है मगर ग्रामीण डाक सेवको को सातवे वेतन कमीशन से वंचित रखा गया है उन्होए कहा की इसी के चलते देशभर के ग्रामीण डाक सेवक इस मांग को लेकर जबरदस्त संगर्ष कर रहे है मगर सरकार इसे नजर अंदाज कर रही है वही ग्रामीण डाक सेवको ने सर्कार को चेतवनी देते हुए मांगे न माने जाने तक संगर्ष को जारी रखने की चेतावनी दी है l