पंजाब जल सरोत मुलाजिम एक्शन कमेटी के बैनर तले प्रदेश कमेटी के बुलावे पर पहले से सोचे हुए प्रोग्राम के अनुसार समुह कर्मचारियों की तरफ से पैन डाउन एवं टूल डाउन हड़ताल की गई एवं मंडल इंजीनियर,ट्यूबवेल मंडल,पठानकोट के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमें समूह कर्मचारियों ने हिस्सा लिया एवं वेतन न मिलने के रोष में पंजाब सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान धरने में ए कर्मचारियों को संबोधन करते हुए धरने में मौजूद अगुओं की तरफ से कहा गया की अगर पंजाब सरकार की तरफ जनवरी एवं फरवरी महीने का वेतन जल्द जारी नहीं किया गया तो हम इस संघर्ष को और तेज कर देंगे एवं 15 तारिक को पंजाब जल स्त्रोत निगम के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में पंजाब के समूह कर्मचारियों धरना दिया जाएगा। इस मौके पर यूनियन एवं अगुओं के तोर पर हरिकृष्ण लाल,प्रेम नाथ,राजेशवर शर्मा,लखविंदर मसीह,जोगिन्दर सिंह,आदि उपस्थित थे।