केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से बीते दिन बजट पेश किए जाने के बाद आज उत्तर रेलवे मजदूर युनियन के महासचिव बीसी शर्मा की तरफ से पठानकोट में दौरा किया गया। जिस बिच बीसी शर्मा ने रेलवे क्वार्टरों का नरीक्षण भी किया एवं मुलाजिमों को आ रही परेशानियों के ऊपर मुलाजिमों के साथ विचार विमर्श किया।और मांगे पूरी न की जाने पर केंद्र सरकार को घेरने के भी विचार किया।वहीं पत्रकारों से रूबरू होते हुए हमारी तरफ से लगातार पुराणी पेंशन स्किम को बहाल करने की मांग की जा रही है मगर बावजूद उसे हमें विभाग की तरफ से सिर्फ भरोसा ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की अगर केंद्र सरकार की और से मुलाजिमों की मांगो को पूरा न किया गया तो आने वाले लोकसभा चुनावों का वह बायकाट करेंगे