पठानकोट। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू से दिल्ली जा रही पूजा एक्सप्रेस से यह संदिग्ध धरे गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्रेन रूकवाकर संदिग्धों को पकड़वाया है। संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संदिग्ध दिल्ली जा रहे थे। किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। गौरतलब है कि दिल्ली में इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू.कश्मीर (ISJK) के तीन आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। इन आतंकियों के पास से दिल्ली पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आतंकी राजधानी में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। पठानकोट में पकड़े गए संदिग्धों को भी इसी कड़ी से जोड़ जा रहा है