पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट जिला सुरक्षा के नजरिये से बड़ा अहम है जिसके चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के दावे बड़े-बड़े अधिकारीयों की और से किये जाते है इसके इलावा आए दिनों स्टेशनों को उड़ाने की धमकियों भरे लेटर भी मिलते रहते है जिसके चलते सुरक्षा के नजरिए से पठानकोट केंट स्टेशन बड़ा अहम है और इसकी सुरक्षा के दावे डी आर एम् रेलवे फिरोजपुर मंडल भी कर रहे है जिसके लिए वो अपनी आर.पी.एफ सुरक्षा कर्मी को स्टेशनों की सुरक्षा के लिए तैनात बता रहे है लेकिन जब केंट स्टेशन पर जमीनी हक़ीकत देखि गई तो एक भी पुलिस कर्मी स्टेशन के एंट्रेंस और प्लेटफार्म पर नहीं दिखा जहां तक की मेटल डिटेक्टड जिस से लोगो की चेकिंग की जानी है वो भी मेन गेट से दूर हटाए हुए है जो की डी आर एम् रेलवे द्वारा किये जा सुरक्षा परबंदो के दावों की हवा निकाल रहे है और इस स्टेशन की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है जबकि डी आर एम् फिरोजपुर मंडल सुरक्षा के बड़े बड़े दावे कर रहे है इस बारे में जब पठानकोट पहुंचे डी आर एम् से बात की गई तो उन्होंने सुरक्षा के नजरिये से बात करते हुए कहा की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मिल रही इनपुट के इलाबा स्टेशन को उड़ाने की धमकियों भरे लेटर भी मिले है जिसके चलते हमारी फ़ोर्स पूरी तरह से स्टेशनों पर तैनात है