हिन्दू सिख एकता क्लब द्वारा करवाए जा रहे 26वे विशाल जागरण को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन निजी होटल में किया गया। जहां राइसिंग स्टार विजेता हेमंत बृजवासी ब्रदर्स पहुंचे।आपको बतां दें की इनकी तरफ से आज रात हिन्दू सिख एकता क्लब द्वारा आयोजित करवाए जा रहे जागरण में मातारानी की भेंटों का गुणगान भी किया जायेगा वहीं इनकी तरफ से प्रेस को संभोदित भी किया गया। और वहीं इस मौके पर 7 सी न्यूज़ टीम से राइसिंग स्टार विजेता हेमंत बृजवासी ने खास बातचीत में क्या कहा आइए सुनते हैं