मौजूदा कॉंग्रेस सरकार द्वारा सरकार बनने के बाद विकास कार्य करवाने के लाखों दावे किए गए थे।ओर आज सरकार को बने 2 साल से भी ज्यादा हो चला है और देखा जाए तो शहर के भीतर किसी भी तरह से कोई भी विकास कार्य नही हुआ ।वही आज जब सड़कों का दौरा किया गया तो ढाकी रोड ,गुरदासपुर रोड,डलहौजी रोड,सयाली रोड, ढांगू रोड तक हर जगह खड्डे ही खड्डे नजर आ रहे थे ।तभी स्थानीय वासियों ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ रोष दिखाते हुए बताया कि सरकार को बने 2 साल से भी ज्यादा हो चला है लेकिन कहि भी विकास कार्य नही हुए सड़कों के हालात खस्ता है उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में सड़कों पर पड़े खड्डों के बीच पानी भर जाता है जिससे कई वाहन चालक हादसा ग्रस्त होते है ।वही लोगो ने प्रशासन एवं सरकार से मांग करते हुए कहा कि सड़कों की मुरम्मत जल्द करवाई जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके ।
शहर की सड़कों के हालात खस्ता राहगीरों ने सरकार एवं प्रशासन से लगाई मुरम्मत की गुहार
-
Next
सिविल अस्पताल में पिछले दिनों से आ रही दवाइयों की कमी एवं डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाई लिखे जाने की शिकायत मिलने पर पहले जिलाधीश एवं बाद में कुछ ही दिनों बाद विधायक अमित विज द्वारा अस्पताल की डिस्पेंसरी का दौरा किया गया था ।ओर विधायक एवं जिलाधीश ने जल्द ही दवाइयों का स्टॉक पूरा करने के बारे में कहा था मगर बावजूद इसके हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे ।सिविल अस्पताल की डिस्पेंसरीें में मरीजो को फ्री में मिलने वाली दवाइयां नही मिल रही जिनमे ।वही जब डिस्पेंसरी के अंदर दवाई की कमी के बारे में पूछा गया तो वहां न तो दर्द की दवा न ही गेस की एवं न ही खांसी की दवा मिली ।ओर मजबूरी वश लोगों को यह दवाये बाहर के प्राइवेट मेडिकल स्टोरों से लेनी पड़ रही है ।और देखा जाए तो विधायक एवं जिलाधीश के कहने पर अभी तक अस्पताल की डिस्पेंसरि के अंदर दवाइयों का स्टॉक नही पहुंचा ।अब देखना यह होगा की कब तक डिस्पेंसरी के अंदर दवाइयों का स्टॉक पूरा होता है और दवाई लेने आये मरीजों को कब दवाई मिलती है।