पठानकोट के गाँव कुठेड़ मे एक तीसरी कक्षा की11साल की नाबालिग़ लड़की से गाँव के4नबालिग युवकों ने किया बलात्कार/पुलिस के पास मामला जाने पर भी मामला दबाने की कि जा रही है कोशिश लड़की पक्ष ने पुलिस पर मामला दबाने के लाए आरोप……….
जिला पठानकोट में भी एक कठुआ रेप केस जैसा मामला सामने आया फर्क सिर्फ इतना है कि वहाँ पर सबूत मिटाने के लिए नबालिग लड़की को रेप के बाद मार दिया गया था पर यहाँ सबूत मिटाने के लिए लड़की पक्ष को दबाने की कोशिश की गई है और यह सब पुलिस प्रसाशन की मजूदगी में किया गया है जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी एक सवाल खड़ा करते हैं जानकारी के अनुसार जिला पठानकोट के गाँव कुठेड़ मे एक नबालिग लड़की जो तीसरी कक्षा की छात्रा है जिसकी उम्र11साल है को गाँव के ही चार नबालिग लड़के दुपहर को घर से उठा कर गाँव के ही तलाब के पास ले गए व सभी ने बारी बारी उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला इसके बाद लड़की को धमकी दी कि अगर उसने घर जाकर इस सबंधी बात की तो उसे व उसके परिवार को इसके बुरे अंजाम भुगतने पड़ेगे बता दें की यह नबालिग लड़के जो कि 6 क्लास से लेकर 10 क्लास तक के स्टूडेंट है इसके बाद जब लड़की ने घर आकर सारी बात अपनी माँ को बताई तो लड़की की माँ ने इसकी जानकारी थाना शाहपुर कंडी पुलिस को दी पर यहाँ पुलिस ने अपना रोल कुछ और ही दिखाया हुआ यह कि पुलिस ने करवाई करने की जगह उल्टा गाँव में जाकर बीच पंचायत लड़की के सीधे साधे बाप को बुला कागज़ पर सिग्नेचर करवा मामला दबाने की कोशिश की पर लड़की की माँ ने ऐसा कुछ नही होने दिया व आज यह सारा मामला मीडिया के सामने रख दिया व लड़को पर कार्रवाई सबंधी बात की लड़की की माँ ने यहां गाँव के कुछ लोगों पर इस बात को दबाने के आरोप लगाए वहीँ पुलिस पर भी इस बात को दबाने के आरोप लगाए व कहा कि अगर हमारा कानून ही ऐसे कामो में क्राइम करने वालों का साथ देती रही तो फिर इंसाफ कौन दिलाएगा……
वहीँ जब इस सबंधी थाना शाहपुर कंडी के एस, एच,ओ दलविंदर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो वह कैमरे के सामने ना आते हुए यही कहते रहे कि छोड़ो भाई और कोई बात करो इस बात को न उठाओ आप चैंनल पर कह देना की साहिब नहीं मिले आप खुद ही देखो इस वीडियो में की एस, एच, ओ किस तरह कह रहा है कि रहने दो आप कोई काम बताना हम आप का कोई भी काम कर देंगे पर इसे रहने दो इससे साफ हो जाता है की पुलिस कार्रवाई ना करते हुए आरोपियों को बचा रही है.