पिछले दिनों चर्चा में रहा कठुआ रेप एवम कत्ल मामले में अब धीरे धीरे गवाह भी पेश होने शुरू हो गए है शुक्रवार 17 गवाहों के पेश होने की खबर थी लेकिन एक भी गवाह न पेश होने के कारण माननीय कोर्ट ने एस एस पी क्राइमब्रांच रमेश जाला को कोर्ट में जबाब देने के लिए आदेश जारी किए थे जिसके चलते जहां आज एस एस पी कोर्ट में पेश हुए वही इस केस सबंधी गवाह भी अपनी गवाही के लिए कोर्ट में पेश हुए इन सब बातो की जानकारी बचाव पक्ष के वकील असीम साहनी ने दी