आज पठानकोट के RRMK आर्य महिला महाविद्यालय में 2 दिवसीय युवक मेले का आरम्भ डॉ .गुरमीत कौर के नेतत्व में करवाया गया जिसका उद्दघाटन ADC जगविंदर जीत सिंह ग्रेवाल द्वारा किया गया इस मोके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की इस मेले में पहले दिन 11 कालेजो के 200 युवको ने हिस्सा लिया है युवक मेलो जैसे प्रयासों से विद्यार्थी के अंदर से कलाएं बाहर निकलती है और नोजवानो को उत्साहित करने के लिए ऐसे प्रयास होते रहने चाहिये