(पठानकोट/अजय सैनी)
सैनी महासभा पठानकोट चार मरला क्वॉर्टर की और से सैनी महासभा के अध्यक्ष परमजीत सिंह सैनी (पम्मा पहलवान )की अध्यक्षता में करवाए जा रहे सैनी महासभा के भवन निर्माण का कार्य तेजी से अपनी गती पकड़ता जा रहा है।जहां आज सैनी भवन में भवन की पहली मंजिल का लेंटर डाला गया।जिसमें इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल विज मुख्य रूप से उपस्थित हुए।जिनके द्वारा लेंटर का शुभारंभ किया गया।वहीं अनिल विज ने कहा की सैनी महासभा की तरफ से यह जो कार्य किया जा रहा है। यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा की सैनी महासभा यह जो कार्य कर ही है यह लोगों की भलाई हेतु है।जिससे लोगों को भारी फायदा होगा जिसमें लोग अपने हर तरह के कार्यक्रम कर सकेंगे।वहीं इस मौके पर अध्यक्ष परमजीत सिंह सैनी ने कहा की यह जो कार्य सैनी भवन के निर्माण हेतु करवाया जा रहा है यह समूह सैनी बरादरी के सहयोग से पूर्ण हो रहा है।और वह लोगों से यही अपील करते है की वह इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दें।इस अवसर पर अजय सैनी,विकास सैनी,कैशियर तारा चंद सैनी,सरपस्त निर्मल सिंह सैनी,सरपस्त प्रीतम सैनी,सरपरस्त गुरदियाल सिंह सिंह,सरपरस्त बचन सैनी,सतीश कुमार तिशा,महिंद्र सैनी,अशोक सैनी,निर्मल सिंह निम्मा,रघुबीर सिंह सैनी,एडवोकेट सतीश सैनी,रमेश सैनी,आदि उपस्थित थे