सैनी महासभा पठानकोट की ओर से आज एक कार्यक्रम का आयोजन सैनी भवन चार मरला क्वार्टर में किया गया ।जहां इस मौके पर समूह सैनी बिरादरी के सदस्य मौजूद रहे।वही इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पम्मा सैनी (पहलवान )को सभा का सर्वसहमति से फूलमालाएं पहनाकर प्रधान नियुक्त किया गया।वहीं इस मौके पर जानकारी देते हुए पंजाब यूथ सैनी सभा के कन्वीनर पुनीत सैनी पिंटा ने बताया कि हमारी तरफ से सर्वसहमति के साथ पम्मा सैनी जी को सभा का प्रधान नियुक्त किया गया है ।उन्होंने कहा कि हम आस करते हैं कि पम्मा सैनी जी सभा के लिए पूरी लगन से कार्य करेंगे ।वहीं इस मौके पर पर नवनियुक्त प्रधान ने सैनी सभा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वह सैनी सभा के लिए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे ।