अमृतसर में दिन प्रतिदिन वारदातों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है जिससे की आम जनता और पुलिस का जीना मुहाल हो गया है नहीं आज एक दिल दहला देने वाला मामला अमृतसर में सामने आया जहां स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते समय एक औरत की मौत हो गई
दरसल मामला है अमृतसर के इलाका रानी के बाग का जहां परमजीत कौर आनी बेटी के साथ बाजार से अपने घर एक्टिवा पर वापस जा रही थी इस बीच अमृतसर के पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर जब वह Activa पर जा रही थी तब पीछे से अचानक दो युवक आये और उन्होंने महिला का पर्स छपट लिया जिस के बाद महिला एक्टिव से गिर गई और उस का सर ज़मीन में जा लगा जिस से महिला की मौत हो गई । वहीं इस घटना ने पुलिस प्रशासन के सुरक्षा तंत्र की पोल खुल दी है कि किस तरह से लूटेरे बेखौफ हो कर प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर के बाहर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और लोगों को मौत की नींद सुला रहे है जिस की शिकार यह परमजीत कौर महिला हुई है जो कि आज इस दुनिया में नही रही ।
वही। इस बीच मृतक महिला की बेटी अमृतसर के एक निजी अस्पताल में जेरे इलाज है वही मृतिका का बेटा अपनी मा की मौत के लिए इंसाफ मांग रहा है और साथ ही पुलिस तंत्र के ऊपर सवाल खड़ा हो रहा है कि यह है गुरु नगरी जिस में की पुलिस बेबस दिखाई दे रही है
वही इस मामले में पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और हत्या का मामला दर्ज कर दिया है । वहीं अब देखना होगा कि इस मौत के मामले को हल करने में कितनी कामयाब होती है