पठानकोट के मामून केंट से सेना की वर्दी मिलने के बाद पुरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और पुरे इलाके की वरिकी से जाँच की गई। सुरक्षा एजेंसियां अभी इस मामले को सुलझाने में लगी हुई थी की, आज सैन्य क्षेत्र 21 सब एरिया से आर्मी ने पकड़े 3 संदिग्ध । इन तीनो संदिग्धो को आगे की पूछ ताश के लिये सेना ने पुलिस के हवाले कर दिया है। जम्मू कश्मीर के साम्बा के हीरानगर सेक्टर से घुसपेठियो के फुट प्रिंट मिलने और पठानकोट में सेना क्षेत्र के पास से सेना की वर्दियां मिलने के बाद पुरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर राखी जा रही है। इसी के चलते आर्मी ने 21 सब एरिया के पास से घूमते हुए इन तीनो सन्दीघो को काबू किया है। थाना सुजानपुर के एसएचओ हरकृष्ण सिंह ने बताया की पुलिस इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है । प्राथमिक पूछ ताश से यह पता चला है की पकडे गए तीनो आसाम के रहने वाले है। इन से पूछ ताश की जा रही है की इनके पठानकोट में आने के पीछे क्या मकसद है।