बीती रात मिले संदिग्ध बैग के चलते मामून में आर्मी बेस कैप के पास चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन /पुलिस स्वेत टीम के कमांडो ओर फ़ौज के जवान चला रहे ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन /बुलेट प्रूफ गाडी के साथ भी की जा रही सर्च / फ़ौज की वर्दी मिलने के कारण चलाया जा रहा सर्च अभियान एस एस पी पठानकोट
करीब डेढ़ साल पहले एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गयी है अभी तीन दिन पहले ख़ुफ़िया एजंसियों द्वारा पाकिस्तान की और से जम्मू कश्मीर में कुछ आतंकी गुसने की बात कही गयी थी जिसके चलते पुरे देश में अलर्ट कर दिया गया था और अब फिर पठानकोट मॉमून केंट आर्मी एरिया के पास बिती रात एक संदिग्द बैग के दुबारा मिलने से सभी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गयी है जिसके चलते मॉमून केंट आर्मी एरिया के पास पुलिस स्वेत टीम और सेना के जबानों द्वारा ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है बता दे की बीती रात जो बैग मिला है उस में सेना की तीन वर्दियां मिली है जिस कारण सुरक्षा एजेंसियां कोई भी चूक नही रहने देना चाहती और आज सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है बुलेट प्रूफ गाडी के साथ भी जंगल में सर्च की जा रही है
इस बारे में और जानकारी देते हुए एस एस पी पठानकोट ने कहा कि बीती रात एक संदिग बैग मिला था जिस में सेना की वर्दियां थी जिसके चलते हमने इस इलाके की सर्च शुरू की है