एक तरफ़ केंद्र सरकार की तरफ से स्वच्छ भारत और शौचालय जैसी स्कीमों को बड़े स्तर पर लागू करते हुए स्वच्छ वातावरण बनाने की बाते की जा रही हैं वही दूसरी तरफ़ पंजाब में कई शहर ऐसे भी हैं जो आज भी नरक भरी तस्वीर प्रकट कर रहे हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिला फिरोज़पुर के कस्बा गुरूहरसहाए में, जहाँ का ज़्यादातर एरिया गन्दगी और सीवरेज के गंदे पानी की मार झेल रहा है. कई वर्षों से नालियों की सफ़ाई न होने के कारण और गलियों की मुरम्मत न होने के कारण गन्दगी भरा पानी सड़को पर चलता नज़र आ रहा है। वहीं जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने अपनी मुश्किलें सुनाते हुए कहा कई साल बीत गए हैं यहाँ के लोगो को प्रतीक्षा करते हुए लेकिन विकास कहीं नज़र नहीं आया पहले अकालियों के नेता लोगों को बहाने लगाते रहे और अब कांग्रेस के नेता भी लोगों को बहाने लगा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ जब कस्बा गुरुहरसहाए में बने इन हलातों के बारे में नगर कौंसिल के एस.ओ के साथ बात की गई तो उनका मानना है की पहले सड़को पर सिवरेज के टैंडर की प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ सकी, लेकिन अब वह टैंडर मुकम्मल हो गए हैं जिसके बाद काम जल्दी शुरू हो जायेगा और हालात काफी हद तक सुधर जाएंगे l