अमृतसर। रंजीत एवेन्यू इलाके में देह व्यापार के हाई प्रोफाइल अड्डे का पर्दाफाश
कर पुलिस ने संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उक्त गिरोह के सदस्य महिलाओं को अपने जाल में फंसाते थे और उन्हें देह कारोबार के लिए मजबूर करते थे।
रंजीत एवेन्यू पुलिस चौकी की इंचार्ज अमनजोत कौर ने बताया कि पीडि़त महिला के बयान पर पुलिस ने मजीठा रोड की टैगोर एवेन्यू निवासी अविनाश, लुधियाना निवासी सचिन बतरा और तरनतारन की एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया था कि गिरोह का सरगना अविनाश उसे पांच बार विभिन्न होटलों में भेज चुका है।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला उनके पास पहुंची थी। उसने बताया कि लगभग तीन महीने पहले उसकी मुलाकात बस में एक महिला और अविनाश से हुई थी। वह तलाकशुदा है और हर्बल के प्रोडक्ट्स बेचकर परिवार का गुजर-बसर करती है। उक्त आरोपितों ने उसके साथ पहले दोस्ती बढ़ाई और फिर शीघ्र अमीर बनने के चक्कर में उसे पुरुषों के साथ फ्रेंडशिप करने के लिए मजबूर किया।