शिरोमणि गुरद्वारा प्रबन्धक कमेटी की ओर से सीमावर्ती गांवो में रहने वाले गरीब परिवारों को मुफ्त मेडिकल सुविधा उप्लब्ध कराने के लिए आज दो मेडिकल वैन रवाना की गई। जो विभिन्न गॉवो में जाकर मेडिकल कैम्प लगाएगी, जरूरत मन्दो को जहां मेडिकल सहायता दी जाएगी, वहीं उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी जायेगी। 8स सम्बन्ध में एसजीपीसी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने बताया कि आज मेडिकल सुविधाएं काफी महंगी हो गयी है, जो आम और गरीब परिवारों की पहुंच में नही है। इसलिये एसजीपीसी की ओर से गरीब परिवारों को सेहत सुविधाएं मुहैया कराने को आज दो मेडिकल वैन रवाना की गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल चेकअप के दौरान अगर किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होगी तो उसका गुरु राम दास मेडिकल कालेज में मुफ्त इलाज भी किया जाएगा।