पठानकोट के हल्का भोआ मे पड़ते फतेहपुर के सरकारी स्कुल जो शहीद के नाम पर है मे आज लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह अशोक चक्र की 14 वा शहीदी दिवस मनाया गया जिसमे यहां सेना के अफसरों व जवानो की तरफ से शहीद को श्रदांजलि यहां श्रदांजलि दी गयी वही हल्का भोआ के एम् एल ए की तरफ से भी शहीद त्रिवेणी सिंह को याद किया गया शहीद त्रिवेणी सिंह आज से 14 साल पहले जम्मू के रेलवे स्टेशन पर हुए आंतकी हमले मे तीन आंतकियो को मारकर वहा 1500 के करीब माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आये तीर्थयात्रियों को वचा आंतकियो की गोली लगने से शहीद हो गया जिसके चलते उनके शहीद होने के बाद भारत के राष्ट्रपति की तरफ से शहीद लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह को अशोक चक्र से नवाजा गया उसकी बहादुरी के चलते उनी के नाम से पड़े सरकारी स्कुल मे श्रदांजलि समारोह रखा गया स्कुल के बच्चो की तरफ से भी मोमबतिया जलाकर यहां शहीद को याद कर कैंडल मार्च भी निकाला गया वही वहा पर आये शहीदों के परिवारों का भी मान सत्कार भी किया गया