पठानकोट के गाँव दरशोपुर मे शहीद नायक अजय सलारिया का दूसरा शहीदी दिवस मनाया गया जिसमें कई गणमान्य लोगों ने इस शहीद को श्रदांजली दी।बता दें कि कश्मीर की वादियों से देशवासियों को सैलूट कर अजय सलारिया ने शहादत का जाम पिया था शहीद अजय सलारिया का जन्म11जुलाई1979 को माता किरण सलारिया व पिता कैप्टन रछपाल सिंह सलारिया के घर हुआ था। और 31जुलाई1999 को सेना की 3 पैरा कमांडो यूनिट में भर्ती होकर देश सेवा को प्राथिमकता देते हुए 14साल 3 पैरा कमांडो यूनिट में बतौर स्पैशल कमांडो रहते हुए उन्होंने आंतकवाद के खिलाफ कई अभियानों में हिस्सा लिया।इसके बाद इनकी नियुक्ति 10 जैक राइफ़ल यूनिट में हो गई। जिसके बाद 17 सितंबर2016 को जब इनकी यूनिट जम्मू कश्मीर के कारगिल सेक्टर में तैनात थी तो इनकी पेट्रोलिंग पार्टी पर आंतकियों ने हमला कर दिया जिसका मुँह तोड़ जवाब देते हुए अजय सलारिया ने शहादत का जाम पी लिया।